तुझसे मुहब्बत करने की
ख्वाहिस रखते है हम
तुझे पाने का हर वक्त
सपना देखता है हम
इन्हीं ख्वाहिस, इन्हीं सपनों को
पूरा करना चाहता है
पूर जिन्दगी हम बस
तेरा होना चाहते है
दिल मे तुम्हे हम
बसा चूके है अपने
हर वक्त जुबा पर
अब तुम्हारा नाम होता है
हर कदम अब तुम्हारे
साथ ही रखना है
जिन्दगी का पूरा सफर
तुम्हारे साथ ही गुजारना है॥
Leave a comment