तुम्हारे हाथों में वो टुकडा है चाँद का
टरपती दुनिया पाने के लिए जिसे
तुम्हारी ये मुस्कान है झलकती
तुम्हारी आँखों की चमक है जताती
तुम्हे मिली उपाधी है जो पिता की
हुआ शुरू नया जीवन है तुम्हारा
जानते है काबिल हो तुम इसके
दोस्त से साथी हो तुम इसके
मुबारखों तुमको इस दिन के लिए
मुबारखों तुमको हर उस खुशी के लिए। ।
Leave a comment