Mayank Rai

  • बेटा (son)

    तुम्हारे हाथों में वो टुकडा है चाँद काटरपती दुनिया पाने के लिए जिसेतुम्हारी ये मुस्कान है झलकतीतुम्हारी आँखों की चमक है जतातीतुम्हे मिली उपाधी है जो पिता कीहुआ शुरू नया जीवन है तुम्हाराजानते है काबिल हो तुम इसकेदोस्त से साथी हो तुम इसकेमुबारखों तुमको इस दिन के लिएमुबारखों तुमको हर उस खुशी के लिए। ।

  • तुम (tum)

    मेरी जिन्दगी की राह हो तुममेरे दिल की चाह हो तुममेरा इश्क तुम ही होमेरी आत्मा में बसने वाली तुम हो॥ तुझे देखके ही, मेरी जिन्दगी की चलती गाड़ीतुम अगर ना आती मेरी जिन्दगी मेंये कवि इश्क के बारे मेंना जान पाता।। जिस दिन तुम्हे देखाआँखों से नहीं, दिल से देखादिल में बस गई हो…

  • कई सालों बाद आया हूँ वही चोराहे, वही गालिया सोच के मैं वापिस  कई सालों बाद आया हूँ|| कुछ नया सा लग रहा है बदली- बदली सी हवा है गायब है वो खुशबू गाँव वाली गायब है वो चहल- पहल पहले वाली|| एक न्या रूप ले लिया है जैसे देश से बाहर हो उजड गया…

  • Tujhse mohobat karne ki khwaish

    https://inmaynk.poetry.blog/2020/04/16/12/

  • Tujhse mohobat karne ki khwaish

    तुझसे मुहब्बत करने कीख्वाहिस रखते है हमतुझे पाने का हर वक्तसपना देखता है हम इन्हीं ख्वाहिस, इन्हीं सपनों कोपूरा करना चाहता हैपूर जिन्दगी हम बसतेरा होना चाहते है दिल मे तुम्हे हमबसा चूके है अपनेहर वक्त जुबा परअब तुम्हारा नाम होता है हर कदम अब तुम्हारेसाथ ही रखना हैजिन्दगी का पूरा सफरतुम्हारे साथ ही गुजारना…

  • Mohobat ke liya

    Mohobat k Izhar k Liya tumhare liye laya hua kuch pyarii kavitae. .

  • The Journey Begins

    Thanks for joining me! Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

Design a site like this with WordPress.com
Get started